IMG_5401
करंट से दो मासूम की मौत, छुट्टी के दिन खुला हाई कोर्ट: डिवीजन बेंच ने चीफ सिकरेट्री से मांगा जवाब
Share on

बिलासपुर। करंट से दो मासूमों की मौत की गम्भीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है छुट्टी के दिन हाई कोर्ट खुला। जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू हुई। पीआईएल की सुनवाई करते हुये डिवीजन बेंच ने चीफ सिकरेट्री को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने ऐसी घटनाओं को रोकने रोडमैप बनाने का निर्देश दिया है। पीआईएल की अगली सुनवाई के लिए वेंच ने 22 सितंबर की तिथि तय कर दी है।

Also Read – Bilaspur Highcourt डायरिया: हेल्थ सिकरेट्री ने कुछ ऐसे कहा

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के करगीकला गांव में 6 साल के बच्चे की खेत के पास खेलते हुए करंट लगने से मौत हो गई थी। दूसरी घटनाकोंडागांव जिले की है। ढाई साल की बच्ची महेश्वरी यादव की करंट की चपेट में आने से जान चली गई थी। दोनो दर्दनाक घटनाओं को हाई कोर्ट ने गंभीर मानते हुए छुट्टी के दिन सुनवाई की।

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा वजस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने दोनों घटनाओं को गंभीर लापरवाही मानते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। बेंच ने चीफ सिकरेट्री को नोटिस जारी कर व्यक्तिगत शपथ पत्र के साथ जवाब देने कहा है। डिवीजन बेंच ने साफ कहा कि केवल कर्मचारियों को निलंबित करना पर्याप्त नहीं है। भविष्य में इस तरह की घटनाएं के रोकथाम के लिए ठोस कार्ययोजना व नीति बनाई जाए। बेंच ने यह भी पूछा कि मृत बच्चों के परिजनों को अब तक क्या मुआवजा दिया गया है या नही।

Also Read – माओवादी केंद्रीय समिति सदस्य सुजाता कल्पना का सरेंडर

हाई कोर्ट ने कहा कि राज्य में खेतों में बाड़ पर बिजली का करंट लगाने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं, जिससे इंसान के अलावा पशु और वन्यजीवों की मौतें हो रही हैं। बरसात के मौसम में यह और भी खतरनाक हो जाता है। पानी भरने से पूरा इलाका करंट की चपेट में आ सकता है।

डिविज़न बेंच की नाराजगी के बाद हरकत में सरकार
हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी।
इसके कुछ घंटों के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा ने सभी जिलों के कलेक्टर और महिला बाल विकास अधिकारियों को चिट्ठी लिखी। आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष तक के छोटे बच्चे रोजाना आते हैं। माता-पिता उन्हें सुरक्षित मानकर भेजते हैं, लेकिन इस तरह की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है। इसलिए विभागीय अधिकारियों, कार्यकर्ता, सहायिका, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी का यह दायित्व है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सभी केंद्रों का गहन निरीक्षण करें और सुरक्षा की पूरी गारंटी दें।


Share on

Related Posts

फ़िल्म स्टार सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। बौखलाए पाक सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

Share on

Share onबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है उनका हालिया बयान, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान का ज़िक्र किया था। इस टिप्पणी


Share on
Read More

बड़ी खबर

About Civil India

© 2025 Civil India. All Rights Reserved. Unauthorized copying or reproduction is strictly prohibited

error: Content is protected by civil India news, Civil India has all rights to take legal actions !!