IMG_5401
अपग्रेड एयरपोर्ट के लिए एकजुट हुआ शहर
Share on

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति में हवाई सुविधा महा धरना जन आंदोलन के 6 साल पूरे होने के अवसर पर बिलासा दाई मठ पर धरना और वहां से नेहरू चौक तक रैली निकाल कर प्रदर्शन का आयोजन किया।

Also Read – स्कूली बच्चो की ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन हाजिरी, एप में करना होगा अपलोड

प्रदर्शन के बाद कलेक्टर बिलासपुर के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि वह अपने 1 नवंबर को होने वाले छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 290 एकड़ जमीन वापसी और 500 करोड अनुदान की घोषणा करके यह साबित करें कि छत्तीसगढ़ राज्य में बिलासपुर क्षेत्र का भी उतना ही महत्व है। छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए रायपुर दुर्ग भिलाई क्लस्टर के बाहर भी विकास कार्य होना आवश्यक है और एक 4c एयरपोर्ट शिक्षा स्वास्थ्य उद्योग पर्यटन सभी क्षेत्रों में विकास के द्वार खोलेगा।

आज तय कार्यक्रम के अनुसार हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित वहां धरना आंदोलन जूना बिलासपुर पचरी घाट स्थित बिलासा दाई केवट के मठ में किया गया और बड़ी संख्या में विभिन्न जन संगठनों और समाज के लोगों ने इसमें भागीदारी की। जिला निषाद समाज महिला निषाद समाज, जिला अधिवक्ता संघ, बिलासपुर जिला सिंधी समाज , सिख समाज, सत्व ब्राह्मण समाज, बिलासपुर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर कांग्रेस, बोदरी नगर पंचायत पार्षद दल हसदेव बचाओ समिति ,आदर्श युवा मंच, हिंदुस्तान युवा मंच और जूना बिलासपुर के नागरिक और कार्यकर्ता विशेष रूप से आंदोलन में शामिल हुए।

Also Read – शुद्धीकरण व संरक्षण के लिए वरदान है ई बॉल

आज करीब 1 घंटे से अधिक समय बिलासा मठ पर धरना देने के बाद रैली हटरी चौक जूना बिलासपुर होते हुए जवाली पुल सदर बाजार गोल बाजार के रास्ते महाधरना स्थल पहुंची और उसके पश्चात आगे चलते हुए नेहरू चौक तक रैली ने अपना मार्ग पूरा किया। पूरे रास्ते रैली में शामिल लोगों ने सेना से 290 एकड़ जमीन की वापसी बिलासपुर में 4c एयरपोर्ट और देश के चार महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग करते रहे। पूरे रास्ते हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा जन जागरण अभियान का पर्चा वितरण भी लगातार दोनों तरफ दुकानों में किया जाता रहा।

इनकी रही उपस्थिति

मस्तूरी के विधायक दिलीप लहरिया,पूर्व महापौर रामशरण यादव, बिलासपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे और विजय केशरवानी, अधिवक्ता संघ के चंद्रशेखर बाजपेई, देवाशीष धारा, लकी यादव, विनोद यादव, घनश्याम चतुर्थी, कमल सिंह ठाकुर, राकेश देवांगन, मनोज चौबे, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता जसवीर सिंह चावला नरेंद्र बॉलर, चंद्रप्रदीप बाजपेई, प्रमोद नायक, राजेंद्र शुक्ला, शिवा मिश्रा, सुधांशु मिश्रा, स्वप्निल शुक्ला, रविंद्र सिंह ठाकुर, राघवेंद्र सिंह, पूर्व एवं वर्तमान पार्षद स्वर्ण शुक्ला,प्रियंका यादव, रामा बघेल, बोदरी नगर पंचायत के विजय वर्मा और पार्षद गण फिरतुराम बनवारे,रामेश्वर ध्रुव, अभिमन्यु मरावी,मणि यादव।

Also Read – पटवारियों के फड़ में पुलिस की दबिश, पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत 8 गिरफ्तार

निषाद समाज से ये हुए शामिल

बद्री प्रसाद कैवर्त, संभागीय संरक्षक, बीएस निषाद, संभागीय अध्यक्ष, धनेश कैवर्त, उपाध्यक्ष, बिन्दु निषाद, संभागीय सचिव, अरूणा कैवर्त, जिलाध्यक्ष महिला ज्योति निषाद, ग्राम पंचायत लावर सरपंच चंदन कैवर्त,मछुवा महासंघ सचिव फागू लाल कैवर्त, बिलासपुर परिक्षेत्र के आडिटर शत्रुघ्न कैवर्त,शप्रेम लाल कैवर्त एवं परस राम कैवर्त।

सिंधी समाज

प्रकाश बहरानी, अमर बजाज, मनोहर खटवानी, किशोर गेमनानी, विनोद मेघानी, पी एन बजाज, उमेश भावनी, पुरुषोत्तम हरि रामानी, मुरली तोलानी, जगदीश सनातनी।

Also Read – बौखलाए पाक सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है

सिख‌ समाज

असितपाल सिग‌, पप्पू गंभीर , मनजीतसिंह अरोरा ‌ जसबीर सिंग चावला रणजीत सिंग खनूजा।

ब्राह्मण समाज

कृष्ण मुरारी दुबे, सीमा तिवारी, आशा दुबे, वीरेंद्र दुबे।

समिति के सदस्यों की रही उपस्थिति

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सीमा पांडे निंलेश मंडेवार महेश दुबे टाटा देवेंद्र सिंह ठाकुर बद्री यादव समीर अहमद बबला अशोक भंडारी मनोज श्रीवास केशव गोरख दीपक कश्यप अनिल गुलहरे रणजीत सिंह खनूजा शिवा मुदलियार मनोज तिवारी पंकज सिंह संतोष पीपलवा आशुतोष शर्मा शेख अल्फाज मोहन जायसवाल चंद्र प्रकाश जायसवाल मजहर खान राकेश केसरी प्रतीक तिवारी नीरज सोनी तरेंद्र यूसराठे अभिमन्यु सिंह रामेश्वर सिंह चंद्रमणि यादव अविनाश बॉलर, शुभम जायसवाल रोशन जायसवाल विशाल सोनकर आनंद आकाश वीरू शर्मा विवेक शुक्ला जीतू नामदेव सालघु केवट राहुल शुक्ला संजय शिव ठाकुर निर्मल चंद्र चंद्र प्रकाश सोनी अरुण गुप्ता उत्तम यादव आदेश पांडे समारोह केवट रंजीत मोटू सुल्तान अंकित क्रश संजू बना मोइन मिर्जा अखिल अली साबर अली मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव।


Share on

Related Posts

फ़िल्म स्टार सलमान खान के एक बयान ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। बौखलाए पाक सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

Share on

Share onबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है उनका हालिया बयान, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान का ज़िक्र किया था। इस टिप्पणी


Share on
Read More

पटवारियों के फड़ में पुलिस की दबिश, पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत 8 गिरफ्तार

Share on

Share onजांजगीर। बीती रात पुलिस ने पटवारियों के जुए के फड़ में दबिश देकर 8 जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत 7


Share on
Read More

बड़ी खबर

About Civil India

© 2025 Civil India. All Rights Reserved. Unauthorized copying or reproduction is strictly prohibited

error: Content is protected by civil India news, Civil India has all rights to take legal actions !!