जशपुर। डाक्टर को कलयुग का भगवान कहा जाता है। कहना भी चाहिए। इनके ही हाथों में जिंदगी होती है। ये जिंदगी देते भी हैं और वक्त पर अवतार के रूप में खड़े भी होते हैं। तभी तो लोग भी चिकित्सकीय पेशा और चिकित्सकों के प्रति आदर का भाव रखते हैं और आदर व सम्मान से देखते भी हैं।
Also Read – सुप्रीम फैसला: भरण पोषण से किया इंकार तो माता-पिता की संपत्ति से होना पड़ेगा बेदखल
पर यह क्या। जशपुर के सरकारी अस्पताल में पदस्थ एक चिकित्सक ने चिकित्सकीय पेशे को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब तो छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शराबी शिक्षकों का नशे में धुत क्लास रूप में बैठे या फिर सड़कों पर बेसुध पड़े वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होते रहा है। शिक्षकों से आगे बढ़कर अब एक शराबी डाक्टर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डाक्टर शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल में हंगामा मचाते नजर आ रह हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ ने मामले की जांच कराने और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि डाक्टर शराब के नशे में धुत रहते हैं। डाक्टर भगत लंबे समय से शराब पीने के आदी हैं। ग्रामीणों ने डाक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद शराब पीते हैं और आसपास के बच्चों को शराब पीला कर उपद्रव कराते हैं। अस्पताल के पास ही उनका सरकारी आवास है। सरकारी आवास से शराब के नशे में अस्पताल पहुंचते हैं और मरीजों और स्टाफ को भी परेशान करते हैं।
अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा तो है पर चिकित्सक के बेपरवाह होने के कारण ग्रामीणों को समय पर इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
Also Read – ट्रांसफर लिस्ट Viral: सिस्टम पर उठे सवाल
सीएमएचओ ने कहा, मामले की करा रहे हैं जांच
जशपुर जिले के सीएमएचओ डा जीएस जात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि करते हुए मामले की जांच कराने और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है। मामले की जांच के लिए बीएमओ को अधिकृत करने की जानकारी दी।
Also Read – 83 साल के जागेश्वर की जंग: 100 रुपये की रिश्वत के झूठे केस ने बरबाद किया परिवार, फिर भी नहीं टूटी हिम्मत








