
बिलासपुर। अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए अलग पहचान बनाने वाले पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर के बोल आज बिगड़ गए। जुबान जब फिसली तो बस फिसलती चली गई। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा, “कांग्रेस चाटने और काटने वाली पार्टी बन चुकी है। उनके नेता जनता के नहीं, दिल्ली के दरबारी हैं। यहां एक-दूसरे को काटते हैं और फिर दिल्ली जाकर चाटते हैं।
पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकार ने कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर जमकर पलटवार किया। चन्द्राकर की तल्खी देखिए वे बोले कांग्रेस चाटने और काटने वाली पार्टी है कांग्रेस के लोग दिल्ली में जाकर एक परिवार का चाटते हैं। नीचे में सभी एक दूसरे को काटते है। कांग्रेस के लोग जनता के दरबारी नहीं है। कांग्रेस के नेता दिल्ली के दरबारी हैं। यही कांग्रेस का असली चरित्र है । कांग्रेस में कोई विश्वसनीयता नहीं है

Also Read – शिक्षक दंपति निकले घोटालेबाज: सस्पेंड
कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा लर तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी ‘पर्ची वाले मुख्यमंत्री’ हैं। वे सीएम कम, प्रधानमंत्री का असिस्टेंट ज्यादा दिखते हैं। इस टिप्पणी के बाद पूर्व मंत्री की कुछ इस अंदाज में तल्खी सामने आई है। बेलतरा से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा, “जो खुद को हिंदू नहीं मानते और अपनी महिला मित्र को न्याय नहीं दिला सके, उन्हें छत्तीसगढ़ की राजनीति पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है।”
बिलासपुर प्रवास पर आए सिंघार ने दावा किया कि भाजपा सरकार अपने दो साल के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल रही। उन्होंने कहा, “कांग्रेस एक समुद्र है, जो हर तरह के जहाज को लेकर चल सकती है। हम 2028 में इसी समुद्र के सहारे सत्ता में वापसी करेंगे।” ईवीएम पर सवाल उठाते हुए सिंघार बोले, जिस दिन ईवीएम बंद होगी, उस दिन भाजपा 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी।
पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने जताई CM बनने की इच्छाः अजय चंद्राकर बोले-कांग्रेस में कुछ नहीं होना है, चाहे तो हम हसरत पूरी कर देंगे
छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव लड़ेगी। साथ ही कहा कि मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है। ऐसा कौन कहेगा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता।
Also Read – 3 IPS को जाना होगा जेल ?
सिंहदेव के सीएम बनने की इच्छा पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम टीएस सिंहदेव को एक दिन का सीएम बना देंगे। अगर वो चाहें सीएम की कुर्सी पर बैठाकर उनकी यह इच्छा हम पूरी कर देंगे। हम सीएम बनाकर उनका सम्मान कर देंगे। क्योंकि कांग्रेस में तो उनका कुछ होना नहीं है। किसी को भी कोई हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए। इसी दुनिया में उसे पूरा कर लेना चाहिए। उनको गांधी परिवार ने धोखा दिया। सिंहदेव ने राजशाही का हिस्सा बेचकर कुछ नहीं भेजा, लेकिन सीएम ने गद्दी पर बैठकर कुछ हिस्सा दिल्ली भिजवाते रहे।, इसलिए उन्होंने 5 साल का समय पूरा कर लिया। पूर्व सीएम के खास विधायक ने यह भी कहा था कि बाबा से उनकी जान को खतरा है। यह तो उनकी पार्टी में हालत थी।
कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर बोला हमला
प्रदेश में कांग्रेस कमेटी का संगठन सृजन अभियान चल रहा है। कांग्रेस के प्रभारी और केंद्रीय पर्यवेक्षक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए जिलों में दौरा कर रहे है। सीजेआई पर जूता फेंकने के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि देश में जिस तरह से राजनीतिक लाभ लेने के लिए समाज को बांटने का काम किया जा रहा है और वातावरण को दूषित किया जा रहा है। किसी समाज या जाति से सीमित मामला हो ये नहीं हो सकता। सर्वोच्च संवैधानिक स्थान पर जो व्यक्ति बैठा है उसका अनादर करेंगे तो संपूर्ण संवैधानिक व्यवस्था का आप अनादर करते हैं। दुर्भाग्य से देश की राजनीति धर्म और जाति की हो गई है। जैसे ही यह मामला आया, सनातन की बात आ गई जिसके बाद दूसरे पक्ष ने अनुसूचित जाति की बात ले आई। देश की संविधान और संवैधानिक पद की गरिमा को सामने नहीं लाई गई। जिस तरह की घटना है क्रिया की प्रतिक्रिया हो रही है, यह ठीक नहीं है।








