लखनऊ | पत्रकार विवेक के. त्रिपाठी (@meevkt) ने अपने X (पूर्व Twitter) हैंडल पर एक वायरल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है:
Also Read – VIRAL VIDEO🛑: महिला बाउंसर्स की दादागिरी
“वर्दी पहनने के बाद गाली देने का अधिकार मिल जाता है क्या!! पुलिस ही जब गुंडों की तरह व्यवहार करने लगती है तो आम जनता का खाकी और कानून व्यवस्था से भरोसा उठ जाता है… वीडियो राजधानी लखनऊ के चौक स्थित हुसेनाबाद इंटर कॉलेज के बाहर का बताया जा रहा है.. युवक और दरोगा के बीच तनावपूर्ण बहस इसलिए हो रही है क्योंकि दरोगा ने पुलिसिया स्वभाव के मुताबिक गाली दे दी थी.. युवक ने भी आपा खो लिया.. भिड़ गया । अरे पुलिसवालों, अपना रथया सुधारते क्यों नहीं हो भाई.. इंसान को इंसान समझो.. कुत्ता-बिल्ली नहीं..” #Police #Lucknow #abusers #UPPolice #policebehaviour

इसमें उन्होंने यह आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी (दरोगा) ने एक युवक को सार्वजनिक रूप से गालियाँ दीं। मामला हुसेनाबाद इंटर कॉलेज लखनऊ के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें युवक और दरोगा के बीच तीखी बहस और तकरार दिखाई दे रही है।
Also Read – VIDEO🛑: इंस्टा गुंडों की बारात निकली: बिलासपुर पुलिस ने रील माफियाओं को सिखाया सबक








