बिलासपुर। बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया। सिल्ली मोड़ गहिला नाला के पास सामने से तेज रफ्तार में दो गाड़ियां आने लगीं। दोनों ने अपनी कार को बचाने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खोने से वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया। हादसे में दो युवक बाल- बाल चले। हालांकि उनकी कार पूरी तरह जल गई। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
Also Read – VIRAL VIDEO🚨: ACB का बड़ा एक्शन: आदिम जाति विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
रतनपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया। सिल्ली मोड़ गहिला नाला के पास कल गुरुवार की रात करीब 8. 30 बजे सामने से तेज रफ्तार में दो गाड़ियां आने लगीं। कार क्रमांक सीजी 10 बीडी 1994 के चालक ने बचने की कोशिश की, लेकिन उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से में आग लग गई। मौके पर आसपास के लोगों ने दौड़कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Also Read – 15 नवम्बर से होगी धान खरीदी: 25 लाख किसानो से सरकार ख़रीदेगी धान
व्यवसायी है दोनों युवक:–
कार सवार दोनों युवक व्यवसायी है। सतीश कश्यप ट्रांसपोर्ट का काम करता है, जबकि मुकेश कोरी की मोबाइल की दुकान है। घटना की सूचना पर रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए रतनपुर-केंदा मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने वाहन को सड़क किनारे हटवाकर ट्रैफिक सामान्य किया और जांच शुरू कर दी है।
Also Read – नान घोटाला, चार साल बाद आया हाई कोर्ट का ऐसा फैसला








